1. निवास प्रमाण पत्र कया है ? |
निवास प्रमाण पत्र किसी व्यक्ति विशेष के वर्तमान निवास स्थान जहाँ वह लम्बी समयावधि से रह रहा हो, को |
प्रमाणित करने का एक प्रमाण पत्र है जो मुख्यतः राज्य स्तर अंतर्गत बनाया जाता है
। |
निवास का स्थान– गाँव, क़स्बा, शहर, कुछ भी हो सकता है, जो अधिकारिक रूप से किसी तहसील अंतर्गत आता हो। |
सभी आवेदन पहले कागजी कार्यवाही द्वारा ही पूर्ण होते थे, पर वर्तमान समय
में यह प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन के |
माध्यम से पूर्ण की जा रही है । |
|
2. निवास प्रमाण पत्र के उपयोग कया हैं? |
i) शिक्षा हेतु – इस प्रमाण पत्र का उपयोग शिक्षा हेतु स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया के दौरान होता है , तथा कॉलेज स्तर |
की पढाई हेतु भी इस दस्तावेज की आवश्यकता होती है, ताकि व्यक्ति विशेष की निवास की सही जानकारी प्राप्त |
|
ii) नौकरी हेतु – जब
आप किसी नौकरी हेतु आवेदन करते हैं, तब आवेदन के समय आपसे राज्य, जिला, देश आदि |
जानकारी पूछी जाती है,
उस आधार पर पात्र अभ्यर्थी होने पर जांच प्रक्रिया के दौरान निवास प्रमाण पत्र
की मांग की |
जाती है । |
|
iii) विदेश यात्रा हेतु – विदेश यात्रा हेतु पासपोर्ट आवेदन के समय निवास प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण रोल अदा करता |
है । इसके आधार पर आपके
पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाता है । |
3. निवास प्रमाण पत्र के प्रकार कया हैं? |
i) अस्थायी – अस्थायी
निवास प्रमाण पत्र भी निवास की वास्तविक स्थिति को दर्शाता है, लेकिन यह प्रमाण
पत्र कुछ |
समयावधि के पश्चात
अवैध एवं अमान्य हो जाता है । इसकी वैधता छः माह अथवा एक वर्ष की होती है । |
|
ii) स्थायी – स्थायी प्रमाण पत्र की वैधता स्थिर रहती है, जब तक आप उसी स्थान पर स्थायी रूप से रह रहे हों, |
तथा निवास स्थान की जानकारी में कोई बदलाव नहीं हो रहा है । सुनिश्चित कर लें – यदि आप किसी नए स्थान |
पर निवास कर रहे हैं तो कुछ
समयावधि पश्चात ही आप नये निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं । |
|
4. निवास प्रमाण पत्र आवेदन हेतु किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता है? |
i) आधार कार्ड – पहचान
पत्र के रूप में आवेदक एवं हितग्राही दोनों के आधार कार्ड । |
अगर आवेदक एवं हितग्राही एक ही हैं तो एक ही
आधार कार्ड लगेगा । |
ii) राशन कार्ड – राशन
कार्ड अंतर्गत मुखिया एवं परिवार सदस्यों की जानकारी । |
iii) बी 1 – जमीन सम्बंधित दस्तावेज ‘बी 1’ जिसमें आवेदक अथवा उनके पिता का नाम स्पष्ट रूप से अंकित हो । |
iv) पासपोर्ट फोटो –
आवेदक का पासपोर्ट फोटो । |
v) आवेदन फॉर्म –
आवेदन फॉर्म में प्रमाण पत्र, पटवारी प्रतिवेदन, आवेदन पत्र, घोषणा पत्र, संलग्न
दस्तावेजों का |
विवरण, राजस्व आदेश पत्र आदि समस्त फॉर्मेट
सम्मिलित होते हैं । |
vi) अंकसूची – पांचवी,
आठवीं, दसवीं कक्षा के अंकसूची । |
vii) पे-स्लिप (PaySlip) – नौकरी करने वाले आवेदकों
को पिछले सत्र का सैलरी पे-स्लिप देना होता है, पटवारी |
प्रतिवेदन में आय सम्बंधित जानकारी दर्ज करनी होती है, इसलिए पेमेंट रिकॉर्ड अवश्य है । |
5. निवास प्रमाण पत्र आवेदन की प्रक्रिया कया है? |
i) दस्तावेज इकट्ठा करना –
सर्वप्रथम सभी प्रेषित दस्तावेजों को इकट्ठा कर लें । |
ii) आवेदन फॉर्म भरना –
समस्त जानकारी जो फॉर्म में पूछी गयी है, उसे स्पष्ट अक्षरों में दर्ज करें । |
सभी फॉर्मेट में आवेदक के हस्ताक्षर अवश्य
करें । घोषणा पत्र में आवेदक के फोटो अवश्य लगायें | |
iii) पटवारी के
हस्ताक्षर – प्रमाण पत्र एवं पटवारी प्रतिवेदन तथा बी-1 में पटवारी के हस्ताक्षर
अवश्य करा लें | |
पटवारी द्वारा आधार, राशन कार्ड, अंकसूची, बी-1 खसरा अथवा पे-स्लिप के माध्यम से पटवारी प्रतिवेदन तैयार |
किया जाता है । |
नोट : सभी जानकारी पूर्ण
होने पर आप आवेदन कर सकते हैं, अन्यथा अपूर्ण जानकारी होने पर आवेदन सुधार हेतु |
वापस भेजा जायेगा । |
6. निवास प्रमाण पत्र आवेदन कहाँ करें? |
i) तहसील कार्यालय –
आप का ग्राम, क़स्बा, शहर जिस ब्लॉक अथवा तहसील अंतर्गत आता है, वहां आप प्रमाण
पत्र के |
|
ii) लोक सेवा केन्द्र –
अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र (CSC) में जाकर आप आवेदन कर
सकते हैं, बहुत से लोक |
सेवा केन्द्रों में यह सेवा उपलब्ध या उपलब्ध नहीं हो सकती है, इसकी जानकारी पहले अवश्य प्राप्त कर लें। |
|
7. निवास प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म कैसे प्राप्त करें? |
i) तहसील कार्यालय |
ii) लोक सेवा केन्द्र |
iii) ब्लॉग के माध्यम से – हमारे ब्लॉग के माध्यम से आप छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ जिला एवं कोरबा जिला के |
फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
फॉर्म के फॉर्मेट की लिंक जल्द ही अपडेट की जाएगी । |
|
छत्तीसगढ़ रोजगार सम्बंधित जानकारी हमारे ब्लॉग NAVEEN DIGITAL में उपलब्ध होगी |
8. निवास प्रमाण पत्र की वैधता की जानकारी |
निवास प्रमाण पत्र स्थाई और अस्थाई दोनों प्रकार के होते हैं, इनकी वैधता प्रकार के आधार पर हम जान सकते हैं । |
i) अस्थाई प्रमाण पत्र
की वैधता – छ: माह से एक वर्ष तक हो सकती है । |
ii) स्थाई प्रमाण पत्र
की वैधता – प्रमाण पत्र की वैधता
तब तक बनी रहेगी, जब तक आप अपने स्थान पर स्थाई |
रूप से बने रहैं । स्थान में
बदलाव होने पर पुन: आवेदन की प्रक्रिया की आवश्यकता होगी । |
9. निवास प्रमाण पत्र बननें अथवा अनुमोदन की समयावधि |
15 दिन की समयावधि निवास प्रमाण पत्र हेतु निर्धारित किया गया है, यह समय आवेदन में त्रुटि होने पर बढ़ भी |
सकता है । अनुमोदन की
प्रक्रिया पूर्ण रूप से तहसील कार्यालय के कार्य प्रणाली पर निर्भर करता है । |
10. छत्तीसगढ़ राज्य में निवास प्रमाण पत्र आवेदन हेतु वेबसाइट |
इससे सम्बंधित आगामी सम्पूर्ण लेख से जुडी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को
BOOKMARK कर लें |
0 Comments